गाेडवाड़ मेवाडा कलाल विकास समिति की प्रथम बैठक में समाजहित में 14 प्रस्ताव लिए गए, स्वार्थ से ऊपर उठकर समाजहित में कार्य करने हाेंगे- हरिशंकर मेवाड़ा

अरुण बैरवा सुमेरपुर 9461830820

गाेडवाड़ मेवाडा कलाल विकास समिति की प्रथम बैठक में समाजहित में 14 प्रस्ताव लिए गए, स्वार्थ से ऊपर उठकर समाजहित में कार्य करने हाेंगे- हरिशंकर मेवाड़ा

सुमेरपुर। निंबेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित मेवाड़ा समाज धर्माशाला में रविवार काे गाेडवाड़ मेवाडा कलाल विकास समिति की प्रथम आम बैठक अध्यक्ष एडवाेकेट प्रकाशचंद गहलाेत की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि कांग्रेस विधानसभा सुमेरपुर प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा के सानिध्य मेें आयाेजित हुई। बैठक का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। बैठक में समाज हित पर सर्वसम्मति से 14 प्रस्ताव पारित किए गए।

JAWAI TIMES NEWS SUMERPUR,9461830820

अध्यक्ष गहलाेत ने बताया कि बैठक में निम्बेश्वर महादेव समाज धर्मशाला के जीर्णाेद्धार, फालना छात्रावास में नवीन कमराें का निर्माण, मुंडारा स्थित भामाशाहाें द्वारा दी गई भूमि पर वाड़ी निर्माण एवं विकास करवाने, शिक्षा काे लेकर जरूरत मंद हाेनहार छात्राें के लिए ऑनलाइन प्राेजेक्ट व काेचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए शिक्षा समिति का गठन करने, समाज के बुजूर्गाे की सलाहकार समिति का गठन करने, समाज सुधार व एकजुटता सहित कई आवश्यक निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए।

इस अवसर पर समिति कार्यकारिणी में महामंत्री पद पर गिरधारीलाल मेवाड़ा मुंडारा, काेषाध्यक्ष हरिश मेवाड़ा सांडेराव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र मेवाड़ा सेमड़, उपाध्यक्ष भरत मेवाड़ा पावा काे मनाेनीत किया गया।

बैठक में भामाशाह धनराज लुणावा, डालचंद मदराड़ा का बहुमान किया। छात्रावास संचालक नरेन्द्र गहलाेत ने समाज का वार्षिक लेखा नए अध्यक्ष काे पेश किया।

Subscribe now

*स्वार्थ से ऊपर उठकर समाजहित में कार्य करने हाेंगे- हरिशंकर मेवाड़ा*

बैठक काे संबाेधित करते हुए मुख्य अतिथि हरिशंकर मेवाड़ा ने कहा कि समाज से ऊपर काेई नहीं हैं। हम सभी मिलकर समाज काे नई ऊंचाईयां प्रदान करने में सहयाेग प्रदान करें। मैं हमेशा समाज की भावनाओ के साथ खड़ा हूं। नि: संकाेश गहलाेत पहले अध्यक्ष हैं जाे निष्पक्ष तरीके से धरातल पर समाज काे आगे ले जाने का कार्य कर रहें हैं। यह उनके कार्याें से अभी दिखने लग गया हैं। उन्हाेंंने युवाओ काे साेच समझ कर व साेशल मीडिया का उपयाेग करते हुए समाज काे अग्रसर रखने की बात कही। हमें समाज की एकजुटता, शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर रखने व सकारात्मक सोच के साथ समाज काे प्रगति के पथ पर ले जाने स्वार्थ से ऊपर उठकर समाजहित में कार्य करने हाेंगे। उन्हाेंने कहा कि हमारा गाेडवाड़ परगना पहला ऐसा परगना था जिसने सर्व प्रथम सामूहिक विवाह आयाेजित करवाया था और अभी गत दिनाें पुरे पाली जिले से समाज के अग्रणी व प्रवासी सैकड़ाें समाज बंधुओ की माैजूदगी में लाेकतांत्रिक तरीके से पारदर्शिता के साथ करवाए गए समिति के चुुनाव में 825 समाजजन ने मतदान कर प्रकाशचंद गहलाेत काे सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना हैं। अब हमारा भी दायित्व बनता हैं कि सर्वसम्मति से चुने गए अध्यक्ष के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए समाज हित काे सर्वाेपरि रखते हुए सदैव कार्य करना हाेगा।

समाज एकजुट रहेगा ताे ही समाजहित के कार्य हाेंगे। उन्हाेंने अध्यक्ष से भी अाग्रह किया कि गाेडवाड़ समाज के अध्यक्ष हाेने के नाते सहन शक्ति रखकर जनहित के कार्य करने हाेंगे तभी समाज काे मजबूती मिलेगी। सभी समाजजन काे साथ लेकर कार्य करना हाेगा। मंच संचालन प्रकाश कुमार मेवाड़ा मुंडारा ने किया। इस माैके पर धनराज मुंडारा, हजारीमल बीसलपुर, हस्तीमल सुमेरपुर, बाबुलाल चाणाैद, सुखदेव काेसेलाव, राजुभाई काेसेलाव, रजनीश दादाई, प्रताप बिसलपुर, संजयपाल सांडेराव, किशाेर कुमार सांडेराव, भैरूलाल करदा, आनन्द मेवाड़ा देसूरी, शांतिलाल घाणेराव, माेहनलाल मुंडारा, प्रदीप मेवाड़ा बीजापुर सहित देसुरी, सांडेराव, घाणेराव, सादड़ी, नाडाेल, सायरा, सेमड़, पावा, सुमेरपुर शिवगंज, फालना, रानी सहित अन्य क्षेत्राें से समाजजन ने भाग लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *