गरिमामय महौल व हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया* *स्वतंत्रता दिवस समारोह

*गरिमामय महौल व हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया गया* *स्वतंत्रता दिवस समारोह*
*वीरांगनाओ एवं जिला स्तर पर विशिष्ट* *उपलब्धि प्राप्त प्रतिभाओं को किया सम्मानित*
*कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने किया बांगड स्टेडियम मे ध्वजारोहण*
*राष्ट्रीय प्रेम की भावनाओं को दिल में संजोये रखे ,देश के लिये बलिदान होने वाले* *महापुरूषों के आदर्शो पर चले – कैबिनेट मंत्री कुमावत*

पाली, 15 अगस्त। हर वर्ष की भांति इस बार भी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले भर में हर्षोल्लास एवं उमंग व गरिमामय माहौल के साथ मनाया गया। जिले का मुख्य समारोह बांगड़ स्टेडियम में आयोजित हुआ इस अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने ध्वजारोहण किया व इस अवसर पर राष्ट्रगान हुआ व परेड का निरीक्षण किया।

कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के दिन हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुयी थी इसके लिये देश के अनेक महापुरूषों ने बलिदान दिया तब हमें आजादी मिली। उन्होंने कहा कि देश भक्ति की भावनाओं को दिल में संजोय रखे और इस देश के लिये कुर्बान हुयें सभी महापुरूषों का आदर्शों को अपना कर उसपे चलना चाहिये। उन्होंनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में देश प्रदेश मजबूत हुआ है और विकास की राह में आगे बढ रहा है। उन्होंने इस अवसर पर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में देश के दुश्मनों को करारा जवाब दिया गया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हुआ है और आगे बढ रहा है।
राज्यपाल के संदेश का पठन
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ बजरंग सिंह ने राज्यपाल का अभिभाषण का पठन किया।

*कैबिनेट मंत्री कुमावत ने वीरांगनाओं व विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त प्रतिभाओं, लोकतंत्र सेनानियो को सम्मानित किया*

इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में जान न्योछावर करने वाले वीरों की वीरांगनाओं एवं विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त सराहनीय कार्य करने वाली कुल 64 प्रतिभाओ को प्रशस्ति पत्र व कैप्टन ऋषिराज सिंह के परिवार 5 भूतपूर्व सैनिको व पांच लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया ।
मार्च पास्ट व्यायाम व राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस अवसर पर कार्यक्रम में मार्च पास्ट में आरएसी बटालियन , राजस्थान पुलिस , होमागार्ड ,एनसीसी आदि व विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने पीटी व व्यायाम का प्रदर्शन किया और इस अवसर पर सडक सुरक्षा जागरूकता की बच्चों द्वारा प्रस्तुति देकर सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान हुआ व मुख्य अतिथि ने वहां से प्रस्थान किया ।

जिला कलेक्टर ने दी जिलेवासियों को शुभकामनाएं व बधाई

जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की पाली जिले के समस्त जिलेवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी । उन्होने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का क्षण है।
जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने निवास व कलक्ट्रेट कार्यालय में किया ध्वजारोहण
मुख्य समारोह से पहले जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने उनके निवास व जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, नगर विकास न्यास कार्यालय व डिस्ट्रिक क्लब में ध्वजारोहण किया व पुलिस दल की सलामी ली । इससे पहले अतिरिक्त कलक्टर निवास पर भी ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान कार्यालयो के अधिकारीगण व कार्मिक मौजूद रहे । साथ सभी राजकीय कार्यालयों पर भी घ्वजारोहण हुआ।
शहीद स्मारक पर कैबिनेट मंत्री कुमावत ने दी श्रृद्वाजंलि दी
इस अवसर पर शहीद स्मारक पर कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने वहां पहुंचकर शहीदों को श्रृद्वाजंलि दी व इस अवसर पर जिला कलक्टर एलएन मंत्री सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह रहे मोजूद

समारोह में जिला कलक्टर एलएन मंत्री, पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, पाली विधायक भीमराज भाटी, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, प्रशिक्षु आईएएस बिरजू गोपाल , प्रशिक्षु आईपीएस उषा यादव ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन चन्द्र , अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह ,अतिरिक्त कलक्टर अश्विनी के पंवार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी , यूआईटी सचिव डॉ पूजा सक्सेना , अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेन्द्र मेहता, उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र राणावत, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज , जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल गजेन्द्र राठौड ,पंचायत समिति प्रधान मोहनी देवी समस्त जिला स्तरीय अधिकारी , कार्मिक , पुखराज पटेल ,सुनील भंडारी , त्रिलोक चौधरी , मेघराज बम्ब, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण , गणमान्य नागरिक,परिजन , मीडीयाकर्मी व व विधार्थी व आमजन मौजूद रहे। मंच का संचालन अमित कुमार व आशा मूंदडा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *