पाली। आज मदरसा मस्जिद रंगरेजान प्राथमिक विद्यालय में यौम-ए-आज़ादी (स्वाधीनता दिवस) का जश्न बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कौम के मौजीज हजरात, विद्यालय के विद्यार्थी और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व पार्षद आमीन अली रंगरेज ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, ईमानदारी और देशभक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और तिरंगा फहराने के साथ हुई। इसके बाद देशभक्ति गीत, भाषण और कविताओं के माध्यम से विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया। कार्यक्रम में होनहार विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों के लिए पारितोषिक वितरित किए गए। इस अवसर पर मिठाई बांटी गई और सभी को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद दी गई।
कार्यक्रम में पेश इमाम मौलाना दिलदार खान, रंगरेज समाज के हाजी मोहम्मद आबिद, मदरसा सदर हाजी मोहम्मद शरीफ बी एफ, सेकेट्री मोहम्मद सलीम एलआईसी, शाकिर अली एलजी, मोहम्मद शरीफ अन्नू बा, हाफिज आरिफ, हाजी मोइनुद्दीन, मदरसा अध्यापक मोहम्मद साजिद सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मदरसा प्रबंधन समिति ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में देशभक्ति और एकता की भावना को प्रबल करते हैं।