पाली। औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड के निकट सोमवार दोपहर तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पर पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, भेराराम पुत्र बबूता राम जानी देवासी, जाति देवासी, निवासी गांव वायद (हाल निवासी घूमटी स्थित फैक्ट्री) चौकीदारी का कार्य करता है। वह फैक्ट्री में ही रहता है। आज दोपहर वह अपनी बेटी को इलाज कराने मिल गेट स्थित एक क्लीनिक ले गया था। इलाज के बाद घर लौटते समय रास्ते में औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड के पास बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में भेराराम को गंभीर चोटें आई हैं। घायल को तुरंत पाली के बांगड़ अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।