स्व. सुश्री पुष्पा जैन संगठन सदभावना सप्ताह की तैयारियां जोरों पर

पाली। राजस्थान सरकार की पूर्व काबीना मंत्री स्व. सुश्री पुष्पा जैन स्मृति संगठन सदभावना सप्ताह की तैयारियाँ जोरो से चल रही है
समिति अध्यक्ष उगमराज सांड ने बताया कि सप्ताह की शुरुआत केरिया दरवाजा स्थित पिंजरा पोल गौशाला में सोमवार को दोपहर 1 बजे जीवदया कार्यक्रम के साथ प्रारम्भ किया जाएगा । इसी दिन दोपहर 2 बजे से महिलाओं के लिए सन्तोलिया व म्यूजिकल चेयर व वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित होगी । वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय भाजपा सरकार बनाने में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी विषय पर महिलाओं के लिए 4 बजे से आयोजित होगी ।
समिति सचिव रितेश छाजेड ने बताया कि 27 फरवरी से 3 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता हाउसिंग बोर्ड रोड स्थित जिला क्रिकेट संघ अकादमी मैदान पर सांय 6 बजे से आयोजित होगी क्रिकेट प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में आठ टीम व महिला वर्ग की चार टीम हिस्सा लेंगी ।
प्रतियोगिता के मुख्य सहयोगी महेंद्र कुमार नरेश कुमार तलेसरा परिवार होंगे । कार्यक्रम मोनिटरिंग कमेटी का दायित्व मूलसिंह भाटी,ललित प्रितमानी,रामकिशोर साबू को दिया गया है । कार्यक्रम संयोजक
पुखराज बंजारा,मानवेन्द्रसिंह भाटी,सुरेश पंवार,राजेन्द्र पटेल,जगदीशसिंह राजपुरोहित, मुकेश नाहर,नरपत दवे,श्रीमती सुमन सैन,श्रीमती नयना व्यास, श्रीमती उषा चौधरी होंगे । क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक अजयसिंह भाटी,नवीन वागोरिया,प्रतापसिंह मारवाड़ी,प्रमिला परमार,नीतू अमरनानी,सीमा राठौड़ को बनाया गया है ।जीवदया कार्यक्रम के लिए संयोजक श्रीमती रेखा कंवर भाटी,श्रीमती नीलम देसाई,श्रीमती विमला मंत्री,गौतमचंद यति,आशीष तिवारी, निर्मल जोशी को बनाया गया है इसी प्रकार म्यूजिकल चेयर के लिए श्रीमती खुशबू सोनी,सन्तोलिया संयोजक श्रीमती रेखा चौहान
वाद विवाद प्रतियोगिता के लिए
श्रीमती मनिषाजी राखेचा को व दो मार्च को श्रदांजली कार्यक्रम के लिए मनीष जैन,विकास बुबकिया, जितेंद्र भंसाली, मुकेश गोस्वामी, हुकमीदेवी सोनी, विजयलक्ष्मी जोशी,लक्ष्मी बंजारा को संयोजक बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *