पाली। जिला प्रशासन पाली द्वारा शुरू किए गए “रामसेतु की गिलहरी” अभियान में शहर के ज्योति विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय, आशापुरा नगर के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।
जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री द्वारा आरंभ किए गए इस अभियान का उद्देश्य एक बार उपयोग होने वाले प्लास्टिक के चलन को समाप्त करना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद, जोधपुर प्रांत के मीडिया प्रमुख साहित्यकार पवन पाण्डेय एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कवयित्री तृप्ति पाण्डेय ने मिलकर विद्यार्थियों को इस जन-जागरूकता अभियान से जोड़ा।
कार्यक्रम के दौरान तृप्ति पाण्डेय ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई कि वे यूज-एंड-थ्रो पेन का उपयोग नहीं करेंगे, बल्कि फाउंटेन पेन का प्रयोग करेंगे। साथ ही घर में आए प्लास्टिक के सामान को पुनः उपयोग में लाने और वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल करने का भी संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर मीनाक्षी चतुर्वेदी, वर्षा परमार, चेतना चौहान, नसरीन बानो, अमीषा पटेल, पूजा कंवर, विनीता आसवानी, सोनिया मिर्जा, रेखा प्रजापत एवं मानकंवर ने भी अपने-अपने क्षेत्र में “रामसेतु की गिलहरी” बनने का संकल्प लिया।