युवा पीढ़ी में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जिज्ञासा पैदा करें – पाना चौधरी

रोहट थाना में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

युवा पीढ़ी में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जिज्ञासा पैदा करें — पाना चौधरी

रोहट, 06 अक्टूबर। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” जन जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को पुलिस थाना रोहट में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पाली पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधु के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी पाना चौधरी ने वाहन चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क पर ध्यान केंद्रित करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि “दुर्घटनाएँ उन्हीं लोगों के साथ होती हैं जो यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं। आज नियमों का पालन नहीं किया, तो कल अपने ही परिवार के लिए दुख का कारण बन सकते हैं।

 

सीएसआर प्रबंधक फिरोज़ खान ने कार्यक्रम में भावनात्मक संदेश देते हुए कहा —
“जिस तरह दिए को जलाने के लिए हवा से बचाना जरूरी होता है, उसी तरह हर परिवार को अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए बचपन से ही हेलमेट की आदत डालनी चाहिए। भारत की सड़कों पर मौत की रफ्तार अब हवा की तरह बढ़ रही है, जो किसी भी परिवार के दरवाज़े पर दस्तक दे सकती है।

कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों वाहन चालकों को पंपलेट वितरित कर सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई, साथ ही वाहनों पर रेडियम स्टीकर लगाए गए ताकि रात के समय दुर्घटनाओं की संभावना कम हो।

इस मौके पर एएसआई कान सिंह, हेड कॉन्स्टेबल अशोक, कॉन्स्टेबल नरेश, सुनील, पप्पाराम, नरपत सिंह, गणेश चौधरी सहित आस-पास के ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *