पाली 6 अक्टूबर। सांस्कृतिक चेतना मंच की ओर से सोमवार को संस्कृति से संस्कार विषय पर बांगड़ महाविद्यालय में प्रश्नोत्तरी का भव्य आयोजन किया गया,जिसमें बांगड़ महाविद्यालय महाविद्यालय के छात्र और छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
*चरित्र ही सबसे बड़ी पूंजी है*इस बात को मुख्य धारा से जोड़ते हुए, मंच के संयोजक विनोद कुमार जी शर्मा ने बच्चों से संस्कृति व संस्कार से जुड़े हुए रामचरितमानस व रामायण से जुड़े प्रश्न पूछ कर उन्हें जागृति प्रदान की और आदर्श, नैतिकता, धर्म व सत्य पर चलने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर सांस्कृतिक चेतना मंच के विनोद कुमार शर्मा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी पाली, डॉ अरुण कुमार शुक्ला, वरिष्ठ वैज्ञानिक काजरी,डॉ गोविंद नारायण अरोड़ा पूर्व सीएमएचओ पाली, के. के. राजपुरोहित पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, बसंत कुमार लखावत पूर्व डी ई ओ पाली, सुनील जोशी प्रबंधक भारतीय विद्या मंदिर आदि सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
प्रश्नोत्तरी के सही जवाब देने वाली सभी विजेता विद्यार्थियों को मंच की ओर से सम्मानित किया गया,जिसमें प्रथम स्थान पर राजू ने बाजी मारी, साथ ही दिव्या, बजरंगदास, हितेश, खुशी द्वितीय स्थान पर रहे।मंच की ओर से हिस्सा लेने वाले लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु प्राचार्य महेंद्र सिंह राजपुरोहित, हिंदी विभाग से प्रो.योगेंद्र सांखला, प्रो.आशा पंकज मूँदडा,प्रो.विजय सिंह राजपुरोहित एवं मोतीदास का अभूतपूर्व योगदान रहा।