वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” कार्यक्रम आयोजित

Oplus_16908288

पाली 1 नवम्बर 2025।वित्तीय क्षेत्र में अनक्लेम्ड जमा राशि के कुशल एवं त्वरित निपटान को सुगम बनाने के उद्देश्य से शनिवार को माली समाज भवन, पाली में एक विशेष अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सी.एफ.एल. पाली (Centre for Financial Literacy) की ओर से वित्तीय साक्षरता का स्टॉल लगाया गया, जहाँ आमजन को बैंकिंग, निवेश, और अपने अप्राप्त धन के दावे से संबंधित जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का मुख्य संदेश था — “आपकी पूंजी, आपका अधिकार।”
इस अवसर पर एडीएम पाली, आरबीआई के एजीएम विंध्याचल सिंह, नाबार्ड के डीडीएम विपिन (पाली), विधायक भीमराज भाटी, तथा एलडीएम कैलाश मीणा सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने लोगों को बताया कि जिन खातों, फिक्स डिपॉजिट या अन्य योजनाओं में वर्षों से लेन-देन नहीं हुआ है, उनमें जमा धन “अनक्लेम्ड डिपॉजिट” के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। ऐसे खातों की जानकारी अब आरबीआई के नए पोर्टल के माध्यम से आसानी से प्राप्त की जा सकती है।

सी.एफ.एल. पाली द्वारा लगाए गए स्टॉल पर उपस्थित लोगों को डिजिटल बैंकिंग, साइबर सुरक्षा, और वित्तीय अधिकारों के बारे में भी जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *