पाली।जिले की अपराध जांच प्रणाली को नई दिशा देते हुए पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू (IPS) ने आज मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट का फीता काटकर शुभारंभ किया।
यह अत्याधुनिक यूनिट अब घटनास्थल पर सीधे पहुंचकर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाएगी — जिनमें मिट्टी के नमूने, रक्त के धब्बे, बाल, फिंगरप्रिंट, दस्तावेज़ और अन्य महत्वपूर्ण सामग्री शामिल हैं।

फॉरेंसिक टीम मौके पर ही प्रारंभिक जांच कर सकेगी, जिससे अपराध के सुराग तक पहुँचने में गति और सटीकता दोनों में बढ़ोतरी होगी।
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बताया कि यह पहल राजस्थान सरकार की उस नीति का हिस्सा है, जिसके तहत जांच प्रक्रिया को आधुनिक तकनीकों से सशक्त बनाया जा रहा है।

इस यूनिट के संचालन से पाली जिले की जांच प्रणाली में पारदर्शिता, वैज्ञानिकता और विश्वसनीयता में उल्लेखनीय सुधार होगा।
अपराध अनुसंधान अब पुराने ढर्रे से निकलकर तकनीकी साक्ष्यों पर आधारित और अधिक भरोसेमंद दिशा में आगे बढ़ेगा।
खबर-मो.अनवर
