*संभागीय आयुक्त मेहरा ने जिले के अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक*,,,,
पाली,,,
संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत संपूर्ण जिले में ज्यादा से ज्यादा सैंपल लेकर जांच करें एवं सैंपल सभी तरह के उत्पादों का ले लिया जाए एवं कार्यशाला का आयोजन कर आमजन को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के प्रति जागरूक करें । मुख्यमंत्री निशुल्क जांच व दवा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व मौसमी बीमारियों के रोकथाम की प्रगति की जानकारी ली ।संभागीय आयुक्त श्री मेहरा मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे ।उन्होंने रसद विभाग को समय पर निशुल्क गेहूं वितरण करने उचित मूल्य की दुकान का बोर्ड चस्पाकरने ,सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग को सरकार की योजनाओं से पात्रता रखने वाले आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए ।अधिकारीगण इंदिरा रसोइयों का औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच करें । उन्होंने मानसून के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों को ढीले तारों को दुरुस्त करने एवं ट्रांसफार्मर को नियत अवधि में बदलने के निर्देश दिए । उन्होंने शिक्षा विभाग की मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, निशुल्क ड्रेस योजना , महात्मा गांधी विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया व पीएचईडी के जल जीवन मिशन व जिले में पेयजल के वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । मेहरा ने जिले में आगामी त्योहारों के मध्यनजर कानून व शांति व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कहा कि जिले में आगामी त्यौहार पूर्व की भांति इस बार भी सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखते हुए आयोजित हो । उन्होंने विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की बारीकी से समीक्षा की एवं बेहतर प्रगति के निर्देश दिए ।बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी व श्री जब्बर सिंह, नगर विकास न्यास के सचिव श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, जिला परिषद सीईओ श्रीमती दीप्ति शर्मा , डीआईजी स्टाम्प श्री उदयभानु चारण, एडिशनल एसपी श्री अखिलेश शर्मा , जिला रसद अधिकारी श्रीमती पूजा सक्सेना, नगर परिषद आयुक्त श्री आशुतोष आचार्य सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे ।