*जागरूकता रैली ने दिया तंबाकू मुक्ति का संदेश, दिलाई नशा नहीं करने की शपथ*
पाली, 28 जुलाई। 2023/
चिकित्सा विभाग की ओर से चलाए जा रहे टोबैको फ्री यूथ कैंपेन के तहत शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर महा जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को अतिरिक्त जिला कलेक्टर चन्द्रभान सिंह भाटी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं एडीजे देवेन्द्रसिंह भाटी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के बाद सभी प्रतिभागियों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई।
सीएमएचओ डॉ इंदरसिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से 31 जुलाई तक चलाए जा रहे तंबाकू मुक्त युवा अभियान (टोबैको फ्री यूथ कैंपेन) के तहत लोगों में जागरूकता लाने के लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर बांगड़ अस्पताल के मुख्य द्वार से विशाल महा जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली बांगड़ अस्पताल के मुख्य द्वार से रवाना होकर सूरजपोल, अहिंसा सर्कल, कलेक्टर कार्यालय होती हुई बांगड़ अस्पताल पहुंचकर संपन्न हुई। रैली में एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी के साथ पाली शहर की आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि हाथों में तंबाकू जागरूकता से संबंधित तख्तियां लिए हुए नारे लगाते हुए चल रहे थे।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ.विकास मारवाल ने बताया कि इस मौके पर बांगड़ अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पीसी व्यास, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के प्रिंसिपल के सी सैनी, नर्सिंग प्रशिक्षक जिस्मा जोन, दिनेश कुमार, पारसमल कुमावत, जीएनएमटीसी के तुलसीराम शर्मा, जिला आईईसी समन्वयक नंदलाल शर्मा, रेवंतराम प्रजापत, गुलशन मेहता, कमल गहलोत, अशोक कुमार, महेश कुमार आदि उपस्थित रहे। रैली के बाद सभी संभागियों को एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के प्रिंसीपल के सी सैनी ने तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई।
जागरूकता रैली ने दिया नशा मुक्ति का संदेश,नशा नहीं करने की दिलाई शपथ,,,,
