बांडी नदी की रपट चली, बाइक फिसली झाड़ी पकड़ युवक ने बचाई अपनी जान,1 किलोमीटर लगालंबा जाम,,,,,,

चौथी बार बांडी की रपट चली ,बाइक फिसली,झाड़ी पकड़ युवक ने बचाई अपनी जान,,,
पाली,, पाली शहर के समीप हेमावास बांध ओवरफ्लो हो जाने के चलते बांडी नदी की रपट एक बार फिर ऊपर से बहना शुरू हो गई इस सीजन में लगातार चौथी बार बांडी नदी के ऊपर से ऊपर से बही है। शेर के मंडिया रोड निवासी 27 साल का प्रेम कुमार पुत्र सुखराम हीरागर जो अपनी बाइक से रपट पार करते समय उसकी बाइक स्लिप हो गई और पानी के तेज बहाव से बाइक सहित प्रेम कुमार पानी में बह गया गनीमत रही कि युवक को तैरना आता था तेरे जैसे युवक कुछ दूर पर झाड़ियों में अटक गया और वहां से चलकर किनारे पर आ गया और घबराकर घर भाग गया। कोतवाली थाना एसआई संपत राज ने बताया कि युवक को बहता देख मौके पर भीड़ लग गई देखते ही देखते पुल पर जाम जैसी स्थिति हो गई युवक करीब 600 से 700 फिट तक बहता चला गया। पुलिस ने युवक को पकड़कर थाने लेकर पहुंची। वही प्रशासन द्वारा रपट के पास किसी तरह का रोकने का कोई इंतजाम नहीं होने के चलते यह हादसा हुआ । सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र सिंह खींची पुलिस जाप्ता लेकर मौके पर पहुंचे। तो वहां वाहनों की करीब 1 किलोमीटर तक लंबी लाइन लग गई और रास्ता जाम हो गया। 1 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा जाम को हटाकर यातायात को सुचारू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *