सुभाष नगर स्थित बंजारा समाज के गुरु गुलाब राम जी आश्रम में कार्यक्रम में योगी ने की शिरकत,,
बंजारा समाज के बुजुर्गों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत कर समर्थन देने का किया वादा,,,
पाली,, बंजारा समाज के गुरु गुलाब राम जी महाराज के आश्रम में समाज के लोगो के आग्रह पर बीजेपी के युवा नेता भंवरनाथ योगी ने कार्यक्रम में शिरकत की। सैकड़ो की संख्या में उपस्थित बंजारा समाज के बुजुर्ग और युवाओं ने ढोल नगाड़े के साथ योगी को माला व साफा पहनाते हुए गर्म जोशी के साथ स्वागत किया ।
स्वागत के बाद योगी में आश्रम में विराजित गुलाब राम जी महाराज की धूनी पर माथा टेक आशीर्वाद लिया । वही समाज के बुजुर्गों ने योगी को कंधे से कंधा मिलाकर आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी बंजारा समाज उनके साथ रहने और उनका समर्थन करने का वादा किया। कार्यक्रम योगी ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि बंजारा समाज हमेशा से ही अपने वादे पर कायम रहा है। बंजारा समाज का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है राजा महाराजाओं के समय में समाज के वीर सपूतों ने अपना योगदान दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के लिए मैं थोड़ा भी अपना योगदान दे पाऊं या मेरे लिए खुशकिस्मती होगी। कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में समाज के बुजुर्ग, युवा और महिलाएं मौजूद रही।
बंजारा समाज ने योगी का गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुवे समर्थन देने का किया वादा,,,
