*पाली जिला यूथ कांग्रेस कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें मोहम्मद यासीन सबावत पाली जिला यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष मनोनीत किया। कांग्रेस पार्टी में अच्छे कार्य को देखते हुए जन सेवा में समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने व संगठन में अपनी तन मन धन से सेवाएं सहयोग देने पर राजस्थान प्रभारी मोहम्मद शाहिद, सहप्रभारी धीरज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिमन्यु पूनिया, कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुधीर मुंड, श्री यशवी सुर, पाली जिला अध्यक्ष श्री गोवर्धन देवासी, चंद्रकांत मारू आदि शीर्ष नेतृत्व एवं संगठन की अनुमति और सहमति से पाली जिला युथ कार्यकारिणी का विस्तार किया गया पाली मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई पाली पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मेहबूब टी, पाली जिला स्तरीय शांति समिति मेंबर सलीम मिस्कीन, मुस्लिम समाज परवक्ता शकील अहमद नागोरी, मुस्लिम युवा फाउंडेशन अध्यक्ष मेराज अली,मुस्लिम समाज के मोजिज व युवा साथीयो ने बधाई दी।*
सबावत बने पाली जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष
