गुरु द्वय जन्म जयंती के तृतीय दिवस पर सजोड़े नवकार जाप का हुआ आयोजन

पाली।आचार्य रघुनाथ स्मृति जैन भवन, रुई कटला मे चातुर्मास हेतु विराजित महासती श्री मंजुलज्योतिजी म. सा. आदि ठाणा 5 की निश्रा मे गुरु द्वय जन्म जयन्ति मरुधर केसरी श्री मिश्रीमलजी म. सा. की 134 वी जन्म जयन्ति एवं वरिष्ठ प्रवर्तक श्री रुपचंदजी रजत म. सा. की 97 वी जन्म जयन्ति के अवसर पर तृतीय दिवस 15/8/24 को विभिन्न कार्यक्रम हुए।

गुरु द्वय जन्म जयंती पर गौ माता को लापसी का भोग लगाया

सर्वप्रथम जीवदया हेतु धर्मपुरा गौशाला मे गायों ,की पूजा अर्चना कर लापसी का भोग लगाया। जिसके लाभार्थी नेमीचंद विनीतकुमार मोक्षिल छाजेड थे।मण्डल के मंत्री सज्जन गुलेच्छा ने बताया कि शरबत पगारिया कुशल सुराणा ज्ञान चन्द पोखरना सोम चन्द नाहटा प्रकाश भरकक्तिया नरेश तलेसरा दिलीप कटारिया आदि मौजूद रहे। आचार्य श्री रघुनाथ स्मृति जैन भवन मे सजोड़े नवकार महामंत्र का आयोजन हुआ जिसमे 250 जोड़ों ने नवकार जाप किया. जिसके प्रभावना के लाभार्थी मांगीलाल, गणेशकुमार, सौरभकुमार संचेती थे।

प्रवचन मे 3-3 सामायिक का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 300 श्रावक श्राविकाओ ने भाग लिया।जिसके प्रभावना के लाभार्थी सम्पतराज, पारसमल, राजेश भंडारी थे ।

प्रवचन प्रभावना के लाभार्थी जसवंतराज, पारसमल, सुशीलकुमार, धनपतराज, मनपतराज, जितेंद्रकुमार चोपड़ा थे।

11लक्की ड्रा के लाभार्थी किस्तूरचंद, हितेश, जैनम, ईशान तातैड थे।
संघ अध्यक्ष गौतम चन्द कवाड ने बताया कि
नवकार जाप की बोलियों मे सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जो जीव दया में दिया जाता हैं।

प्रवचन मे महासती श्री मंजुलज्योति जी म. सा. ने फरमाया की महामंत्र नवकार का जप दिन प्रतिदिन सभी को करना चाहिए, उसकी महता के बारे मे बताया।

मित्र मंडल के मंत्री सज्जनराज गुलेच्छा ने बताया की मिश्रीमल जी म सा और रूपमुनि जी म सा के जीवन पर आधारित लिखित प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे महिलाओ और बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।

प्रवचन में संघ अध्यक्ष गौतमचंद कवाड़, उपाध्यक्ष पुखराज लसोड,नरेंद्र पंच, धनपत चोपड़ा, गिरीश कांकरिया तारा चन्द जैन दीप चन्द सालेचा देवी चन्द सालेचा सुरेस गुलेच्छा गौतम नवलखाआदि मौजूद थे।स्वतन्त्र दिवस के उपलक्ष में सभी ने राष्ट्रगान गाकर धर्म सभा को समाप्त किया ।

श्री मरुधर केसरी मित्र मंडल के मंत्री सज्जनराज गुलेच्छा ने कार्यक्रम मे पधारे सभी समाजबन्धुओ का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *