जयपुर, 17 मार्च। राजस्थान मदरसा बोर्ड के सचिव श्री चेतन चौहान ने सोमवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव, अल्पसंख्यक मामलात विभाग श्री अश्विनी भगत के निर्देशानुसार मदरसों में पोषाहार की उपलब्धता के संबंध में समीक्षा बैठक ली।
श्री चेतन चौहान ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव,अल्पसंख्यक मामलात विभाग श्री अश्विनी भगत के निर्देशानुसार इस समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें आए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे मदरसों का सत्यापन कर शीघ्र पोषाहार उपलब्ध करवाएं ताकि पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो सकें।
मदरसा बोर्ड भवन,जयपुर में हुई समीक्षा बैठक में वरिष्ठ लेखा अधिकारी श्री पवन यादव,मिड डे मिल के डिप्टी कमिश्नर श्री आशीष व्यास, जयपुर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध सहित जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक), मिड डे मिल व मदरसा बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।