पाली।कांग्रेस पार्टी के जिलाअध्यक्षों के दूसरे चरण की गुरुवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में आयोजित बैठक में पाली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अज़ीज़ दर्द ने भाग लिया। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए।अध्यक्ष अज़ीज़ दर्द ने बताया कि आज दूसरे चरण की बैठक हुई है, उन्होंने कहा कि आज की बैठक में सात राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और चंडीगढ़ के जिला अध्यक्षों ने हिस्सा लिया जिसमें जिला अध्यक्षों तथा प्रभारी महासचिवों ने भी भाग लिया।
बैठक में राज्यों के प्रतिनिधियों को बोलने का मौका दिया गया।उन्होंने बताया कि इस बैठक में छह प्रस्तुतियां हुई जिसमें मीडिया विभाग के साथ ही जिला स्तर पर पार्टी की संपत्तियों के रखरखाव से संबंधित जानकारी दी गई। संगठन, मीडिया और सोशल मीडिया पर भी इस दौरान प्रस्तुतियां दी गई। बैठक में हर राज्यों के एक या दो प्रतिनिधियों को अपनी बात कहने का अवसर दिया गया। इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ है।
जिलाध्यक्ष अज़ीज़ दर्द ने कहा कि कांग्रेस को जिला स्तर पर प्रभावी बनाया जा रहा है और देश के हर जिले में संगठन को कैसे मजबूत करना है, इस बारे में बातचीत इस बैठक में हुई। कांग्रेस जिला इकाइयों को महत्वपूर्ण बना रही है और उनकी ताकत बढ़ा रही है।