पाली के रोटरी क्लब में मेक अप सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। जिसमे भव्या मेकओवर पाली की मेक अप आर्टिस्ट आशा वैष्णव के द्वारा वाटर प्रूफ थ्री डी मेक अप दिखाया जायेगा। कार्यक्रम के सह आयोजक सुरेंद्र वैष्णव ने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा वेलनेस के क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं को मेक अप के गुर सिखाए जायेंगे एवं साथ ही रूप साज ग्रुप के संस्थापक भूपेन्द्र सिरसूं के द्वारा मोटिवेशन भी दिया जायेगा जिसमे हम अपने व्यवसाय को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं आदि के बारे में भी बताया जायेगा। मोटिवेशनल स्पीकर भूपेंद्र सिरसूं ने बताया कि रूप साज ग्रुप भी अनाथ, अपाहिज एवम् अपंग बच्चियों से जुड़ी संस्था है एवम उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करती है।
मेकअप आर्टिस्ट आशा वैष्णव ने बताया की सेमिनार का आयोजन 30 मार्च को रोटरी क्लब में किया जाएगा अतः इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोग इस सेमिनार में उपस्थित हो सकते हैं।
व विधायक ज्ञानचंद जी पारख, पार्सद हीना कांतीलाल जी वैष्णव, पुष्पा किशोर जी सोमनानी सिरकत करेंगे।
आशा वैष्णव के द्वारा कोटा में होने जा रहे रूप साज
मिस हाड़ौती 2023 कार्यक्रम में भी एक शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।जो कि कोटा में 25 अप्रैल को आयोजित होगा।