पाली,,,
मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर के सोजती गेट पर उस वक्त अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। जहां भाजपा द्वारा आयोजित किए गए धरना प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता आपस में ही उलझ गए । बात इतनी बढ़ गई कि उस दौरान जमकर लाते गुस्से चले और पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा । वही इस संबंध में भाजपा पदाधिकारियों ने प्रदर्शन में असामाजिक तत्वों के शामिल होकर माहौल खराब करने का आरोप लगाया । गौरतलब है कि अल्पसंख्यकों के साथ सरकार द्वारा वादाखिलाफी के विरोध में गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन जोधपुर के सोजती गेट पर किया गया था। इस दौरान मुख्यमंत्री के पुतले दहन को लेकर विवाद हुआ और मामला इतना गर्माया गया कार्यकर्ता आपस में ही लाते गुस्से बरसाने लगे। मामला गर्मता देख बीच-बचाव में स्थानीय लोग और पुलिस ने मामले को शांत करवाना चाहा लेकिन एक कार्यकर्ता को दूसरे कार्यकर्ताओं के समर्थकों ने लाते घुसे चलाने लग गए। मुख्यमंत्री के गृह जिले में पुतला दहन का कार्यक्रम बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए महंगा साबित हुआ।