पाली जिला व शहर मुस्लिम वक्फ बोर्ड कमेटी सदस्य बने सिकंदर खान भाटी
राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ जयपुर की ओर से सिकंदर खान भाटी को सदस्य नियुक्त किया गया। इसी को लेकर आज एडिशनल एसपी अखिलेश शर्मा ने नवनियुक्त सिकंदर खान भाटी को माला व साफा बनाकर स्वागत किया।ओर मुस्लिम वक्फ बोर्ड पाली जिला अध्यक्ष सलीम M D द्वारा सिकंदर खान भाटी को नियुक्ति पत्र देकर सदस्यता ग्रहण करवाई गई।
इसी कड़ी में एडिशनल एसपी अखिलेश शर्मा का प्रमोशन होने पर उनको भी साफा व माला पहनकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कमेटी सेक्रेटरी बाबू भाई मॉयल जिला कोषाध्यक्ष अकरम डैडी वरिष्ठ समाजसेवी महमूद भाई कबाड़ी मौजूद रहे।