पाली,,जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे वैसे चुनावी सरगर्मियां बढ़ती नजर आ रही है । नामांकन भरने की अंतिम तारीख पास आने के साथ प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन पर नजर आ रहे हैं ,तो वही अपने ही पार्टी से नाराज चल रहे साथीयो को मनाने का भी दोर शुरू हो गया। ऐसा ही नजरा पाली से कांग्रेस प्रत्याशी भीमराज भाटी रात्रि को कांग्रेस नेता केवलचद गुलेचा और महावीर सिंह सुकुरलाई के घर पहुंचे। पाली में तीन दशक से भाटी और गोलचा एक दूसरे से कट्टर विरोधी माने जाते हैं ,जबकि 2018 में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में सुकुरलाई और भाटी निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़े थे दोनों ही चुनाव हार गए । तभी से दोनों भी एक दूसरे के विरोधी माने जाते हैं, ऐसे में गुरुवार रात को भाटी इन दोनों नेताओं के घर जाकर मान मनुहार करते हुए नजर आए जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनो के घर जाकर भाटी ने दोनो की अशोक गहलोत से बात भी करवाई । जिसके बाद दोनों नेताओं ने सीएम को भरोसा दिलाए कि वे पार्टी को जीताने का प्रयास करेंगे। भाटी ने केवलचद गुलेचा और महावीर सिंह के घर जाकर दोनों नेताओं को मिठाई खिलाकर नामांकन कार्यकम में आने का न्योता दिया । दोनो ने हमेशा ही कांग्रेस पार्टी के साथ रहे और आगे भी रहेंगे उनके लिए पार्टी सर्वोपरि है और पार्टी के आदेश की पालना करेंगे। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि तन का भेद तो खत्म हो गया क्या मन क्या भेद खत्म हो पाएगा। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
मुकेश राजा
पाली मारवाड़ राजस्थान