पाली में अवैध स्पा सेंटर पर छापा, थाईलैंड की चार महिलाएं समेत 6 डिटेन
पाली। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन ‘गुप्त-प्रहार’ अभियान का असर पहले ही दिन दिखाई दिया। अभियान के तहत अवैध रूप से संचालित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र सिंह उज्ज्वल के नेतृत्व में की गई, जिसमें टीम ने मौके से थाईलैंड की चार महिलाओं सहित कुल छह लोगों को डिटेन किया। बताया जा रहा है कि यह स्पा सेंटर चोरी-छिपे अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि छापा कोतवाली थाना क्षेत्र के नया बस स्टैंड इलाके में मारा गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई ऑपरेशन गुप्त-प्रहार के तहत की गई है और ऐसे अवैध कारोबारों के खिलाफ आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
—–
🔹 क्या है ऑपरेशन ‘गुप्त-प्रहार’
पाली एसपी आदर्श सिधू ने बुधवार को इस अभियान की शुरुआत की थी। इसके तहत आमजन किसी भी तरह के अवैध काम की सूचना मोबाइल नंबर 92512-55006 पर गोपनीय रूप से दे सकते हैं।
—–
📞 हेल्पलाइन नंबर: 92512-55006
📰 रिपोर्ट – Public Live News, पाली