पाली। दीपावली पर्व से पहले सुलतान स्कूल खेल मैदान में रविवार शाम पाली बेसबॉल संघ की ओर से भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों ने मिलकर पूरे मैदान को दीपों की रौशनी से जगमगा दिया। लगभग 1100 दीपों से सजा खेल मैदान मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रहा था।
संघ के अध्यक्ष हेमंत सिंह चौहान ने कहा कि “यह दीपोत्सव केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारे खिलाड़ियों का अपने खेल मैदान के प्रति प्रेम और सम्मान का प्रतीक है। यह वही भूमि है जहां खिलाड़ी अपने पसीने से सपनों को आकार देते हैं।”
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पाली जिले के समाजसेवी प्रेम सिंह महेचा रहे, जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि “पाली बेसबॉल संघ द्वारा किया जा रहा यह आयोजन युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा और टीम स्पिरिट को बढ़ाने का सुंदर उदाहरण है।
संघ की कोषाध्यक्ष हेमलता पटेल ने बताया कि सुलतान स्कूल मैदान में बेसबॉल खिलाड़ियों के लिए पूरे वर्ष निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाती है, जिससे खिलाड़ियों के कौशल में निरंतर सुधार हो रहा है और वे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस अवसर पर सीनियर नेशनल खिलाड़ी जया पंवार, कीर्ति, चेतना, रजतपाल, तथा सदस्य नलिनी, नूतन, शिवानी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और खेलप्रेमी उपस्थित रहे। दीपों की जगमगाहट और खिलाड़ियों के उत्साह ने पूरे मैदान को दीपावली की रोशनी से भर दिया।