फालना (पाली)। फालना एस.पी.यू. स्पोर्ट्स एंड कराटे फेडरेशन – इंडिया द्वारा आयोजित 8वीं एथिक्स कप इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन फलाना के ए.पी.यू. कॉलेज में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता का संचालन दिव्य सुरक्षा संस्था की अध्यक्षता में राजस्थान टीम ने किया।
प्रतियोगिता में गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ राज्यों की टीमों ने भाग लिया। राष्ट्रीय स्तर की इस कराटे प्रतियोगिता में पाली जिले की 7 स्कूलों से 32 खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता के काता और कुमिते दोनों इवेंट में पाली के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको चौंका दिया और कुल 40 पदक अपने नाम किए, जिसमें 8 गोल्ड, 6 सिल्वर और 26 ब्रोंज मेडल शामिल हैं।
विशेष उपलब्धि यह रही कि:
– सोजत रोड की सेनी इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने 8 मेडल जीतकर स्कूल का नाम ऊँचा किया।
– दयावती स्कूल के खिलाड़ियों ने 3 मेडल जीते।
– लोटस पब्लिक स्कूल ने 5 मेडल अपने नाम किए।
– पाली सिटी के सेंट जेवियर स्कूल के प्रतिभागियों ने 8 मेडल प्राप्त किए।
– शौर्य कराते खेल एकेडमी के खिलाड़ियों ने 6 मेडल हासिल किए।
– सुमेरपुर वाइब्रेंट स्कूल के खिलाड़ियों ने 3 पदक अर्जित किए।
– मारवाड़ जंक्शन के ब्राइट फ्यूचर एकेडमी के होनहारों ने 7 पदक जीतकर सफलता का परचम लहराया।
इन उपलब्धियों ने न केवल स्कूलों का नाम रोशन किया है, बल्कि सभी बच्चों की मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास ने जिले को गर्व से भर दिया है। इन नन्हे सितारों ने यह साबित कर दिया कि लगन और कड़ी मेहनत से हर मंजिल पाई जा सकती है। इन खिलाड़ियों की सफलता आज क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बन गई है।
पाली जिले ने सबसे ज्यादा मेडल जीतकर पूरी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। पाली जिला कराटे संघ के सचिव सेनसेई मोइनुद्दीन खान को बिग ट्रॉफी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल, प्रमाण पत्र और द्वितीय स्थान की बिग ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। आयोजन के मौके पर संस्था की निदेशक अनिता शर्मा, एपीयू कॉलेज का स्टाफ, कई पदाधिकारी, कराटे संघ के सचिव सेनसेई मोइनुद्दीन खान, कोच मोहम्मद अजीज थाइम, कोच अरमान खान, विशन रैगर, संपतराज सोलंकी आदि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता का माहौल जोश और उमंग से भरा रहा और जिले के खिलाड़ियों की जीत ने सबका दिल जीत लिया।
