पाली,, कोतवाली थाना क्षेत्र के बजरंग बाड़ी मोहल्ले में विवाहित युवक की घर के अंदर लाश मिली । घटना को देख मोहल्ले में दशहत का माहौल हो गया। सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी अनिल बिश्नोई एवं नया बस स्टैंड चौकी प्रभारी संपत राज पुलिस की टीम लेकर मौके पर पहुंचे, और शव को कब्जे में ले बांगड़ अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया और आगे की कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस के जानकारी के अनुसार शहर के बजरंग बाड़ी में 27 वर्षीय विवाहित पुरण पुत्र लचाराम कि आज सुबह घर में लाश मिली। स्थानीय पड़ोसियों का कहना है कि बीती दिन रात्रि को पति और पत्नी के बीच में झगड़ा हुआ था। मृतक के सर पर चोट के निशान भी पाए गए। जिससे लगता है की उसके सर पर वार किए गए है। मौके से पत्नी फरार भी है। घटना की जानकारी लेने पर पुलिस इसे हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले बांगड़ अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया और आगे की कार्रवाई शुरू की गई।
विवाहित युवक की मिली लाश,पत्नी मौके से हुई फरार, हत्या होने का जताया जा रहा है अंदेशा,,,
