पाली,,
जिला कलेक्टर एल एन मंत्री के निर्देशन में तहसीलदार जितेंद्र बबेर वाल ने पाली समीप खेरवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। अचानक निरीक्षण करने आए अधिकारी को देख एक बार तो स्टाफ में हड़कंप मच गया। बबेर वाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के टीकाकरण कक्ष, बल्ड जांच कक्ष, मरीजों को दी जाने से वाली दवाईयो के बारे में गहनता से जांच करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए। बार्ड, शौचालय की सफाई व्यवस्था एव समय पर नहीं आने वाले स्टाफ को लेकर नाराजगी जताई। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को निर्देश देते हुवे कहा की आगे से अगर समय पर स्टाफ नहीं आता है और सफाई व्यवस्था नहीं होती है तो उन पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करें। वही अपना इलाज कराने आए मरीजों से सरकार द्वारा दी जाने वाली चिकित्सा योजनाओं मे लाभ मिलने को लेकर पूछा। निरीक्षण के दौरान निरीक्षण के दौरान प्रभारी डॉक्टर सुरेश चौधरी, निर्मला कुमारी, चौथी मीना ,जरीना बानो, रेखा रानी, अनिल कुमार स्टाफ नर्स, तो वही निरीक्षण करने आए अधिकारी के साथ मानसिंह कनिष्ठ सहायक, दीपक आदिवाल पारस भाटी मौजूद रहे।
L