पाली। तिलक नगर निवासी श्री मती भंवरी देवी धर्मपत्नी श्री चंद्रकांत जी राठौड़ पुत्री स्व श्रीमती घीसी बाई स्व भेरुलाल जी तलेसरा का संथारे का आज 24व दिन गतिमान हैं । सज्जन राज गुलेच्छा ने बताया कि महा साध्वी श्री मंजुल ज्योति जी म सा की सुशिष्या वसुधा जी म सा व वंदिता जी म सा ने मंगल पाठ श्रवण करवाया ।निरन्तर नवकार मंत्र जाप व भक्ति कर दिन भर सभी भाई बहन दर्शन लाभ ले रहे हैं। तथा सभी खुब खुब अनुमोदना कर रहे हैं।